मान बोले-जरनल डायर को रोटियां खिलाने वाले जेल में, केजरीवाल ने कहा कांग्रेस और भाजपा तो प्रेमी-प्रेमिका
लुधियाना, 7 जुलाई। महानगर के नजदीक फिरोजपुर रोड स्थित किंग्स विला में आम आदमी पार्टी ने ‘धन्यवाद रैली’ का आयोजन किया गया। जिसमें लुधियाना वैस्ट विधानसभा के उप चुनाव में जीते आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के हक में यह समागम रखा गया। जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व आप के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा के साथ ही कई मंत्री, विधायक और सीनियर नेता मौजूद रहे।
फुल-फॉर्म में नजर आए मान :
इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि आज आने में थोड़ा लेट हो गया हूं। कुछ मीटिंग्स थी। अभी चंडीगढ़ में भी कुछ मीटिंग है। लगातार काम पर लगे है। लोकहित में फैसले हो रहे है। गुजरात में भी आम आदमी पार्टी के बीज उगने शुरू हो गए हैं। देश में कहीं भी चले जाओ, आप का वोटर और सपोर्टर कोई ना कोई मिल ही जाता है। कांग्रेस 1885 में बनी थी, शिअद 1920 में बना था। आज उनका वजूद समाप्त हो रहा है। आज उन्हें अपने प्रदेश में 11 मेंबरी कमेटी या 21 मेंबरी कमेटी भी बनानी हो तो इधर-उधर से लोग लाने पड़ते है। इन पार्टियों ने पंजाब को सिर्फ लूटा है। धर्म के नाम पर लड़वाया है। जिसका आज नतीजा ये पार्टियां भुगत रही है।
पंजाब एजुकेशन में टॉप आया :
सीएम मान ने कहा कि चार साल बाद भारत का एक सर्वे होता है। इस बार उसमें पंजाब के तीसरी, पांचवी और 9वीं कक्षा के 28 हजार बच्चों ने भाग लिया था। कभी 2017 में पंजाब 29वें नंबर पर आया था। इस बार पंजाब सभी केटेगरी और ओवरआल में नंबर वन रहा।
अरोड़ा की तारीफ कर गए मान :
पंजाब के उद्योग-मंत्री संजीव अरोड़ा को लेकर सीएम मान ने कहा कि अब वह मंत्री बन गए हैं। अब वह जनता की शिकायतें हल करेंगे। शहर के लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत है तो अरोड़ा से काम करवाएं। किसी तरह की कमी नहीं रहने देंगे। हमने उनको मंत्री बनाकर लोगों के बीच भेजा है। हम जो कहते हैं, वही करते हैं। फिर अकालियों पर तंज कसा कि जिन्होंने जलियांवाला बाग के कातिल जनरल डायर को अपने घर रोटी खिलाई थी, वह आज नाभा जेल में बंद है। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा जैसे लोग चाहते हैं कि पंजाब आम लोग ऊपर उठ ना पाएं। हमारे किसी विधायक या मंत्री का किसी ठेके में कोई हिस्सा नहीं है।
मजीठिया पर किए जमकर हमले :
सीएम मान ने कहा, पिछले 15 दिनों से अकाली दल कह रहा है कि पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के हक में सड़कों पर उतरें। उल्टा लोगों ने घरों के अंदर से ताले लगा लिए, चिट्टे के हक में कोई नहीं आएगा। कुछ नेता चिट्टे के हक में बोले थे, उनमें एक तो ‘बंद-बुद्धि’ है। इन सभी नेताओं को 4 दिन बाद माफी मांगनी पड़ी। ये सभी मिले हुए है।
केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस पर किए हमले :
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विस उप चुनाव में आप की लुधियाना वैस्ट के अलावा गुजरात में भाजपा के गढ़ में जीत हुई। गुजरात में तो 30 साल से बीजेपी की सरकार है, वहां पर बीजेपी को हिला पाना लगभग नामुमकिन है। पंजाब व गुजरात के उप चुनाव सेमीफाइनल थे। अब पंजाब व गुजरात में फरवरी व दिसंबर2027 में विस चुनाव होने हैं। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस इन दोनों में अच्छी सेटिंग चल रही है, ये दोनों तो प्रेमी-प्रेमिका हैं। आप ने इनकी राजनीति ही खत्म कर दी।
————-