वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत को 11 मैडल, हरियाणवी बॉक्सरों ने कुल जीते 8 मैडल, तीनों गोल्ड ‘बेटियां’ लेकर आईं
नई दिल्ली, 7 जुलाई। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत ने शानदार जीत हासिल की। देश के खिलाड़ियों की 20 मेंबरी टीम ने कुल 11 मैडल अपने नाम कर लिए।
जानकारी के मुताबिक इनमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। खास पहलू, तीनों गोल्ड मैडल हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते। इनमें शामिल साक्षी ने 54 किग्रा वर्ग में अमेरिका की योसलाइन पेरेज़ को हराया। जैस्मीन ने 57 किग्रा वर्ग में ब्राज़ील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से मात दी। वहीं नूपुर ने 80+ किग्रा फाइनल में कज़ाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5:0 से हराकर दिन का शानदार अंत किया।
साक्षी ने अपने तेज़ और आक्रामक मुक्कों से भारत को पहला स्वर्ण दिलाया। जैस्मीन (23 वर्ष) ने अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाकर करीबी मुकाबले में बाज़ी मारी। नूपुर, जो पहले राउंड में कज़ाकिस्तान की तालीपोवा से पिछड़ गई थीं, उन्होंने तीखे हमलों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हालांकि 48 किग्रा वर्ग में मीनाक्षी को फाइनल में कज़ाकिस्तान की नाजिम काइजाइबे से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा। ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा। जुगनू (पुरुष 85 किग्रा), पूजा रानी (महिला 80 किग्रा), हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक ही हासिल कर सके।
मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी के बॉक्सरों का वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी दबदबा देखने को मिला। गोल्ड जीतने वाली तीनों ही खिलाड़ी साक्षी ढांडा, जैस्मीन लंबोरिया और नूपुर श्योराण भिवानी की रहने वाली हैं।