चंडीगढ़ : साइबर ठगों और ट्रेवल एजेंटों के टारगेट पर ट्राइसिटी

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर डाली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर डाली

चंडीगढ़, 6 जुलाई। ट्राईसिटी में लगातार विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। अब पटियाला निवासी एक शख्स ने सैक्टर 22 स्थित आई वीजा कंसल्टेंट्स नाम से विदेश भेजने वाली कंपनी के खिलाफ ठगी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक पटियाला के खत्रीवाला समाना निवासी परविंदर सिंह ने यह केस दर्ज कराया। जिसमें नेहा गुप्ता, शिव कुमार और अन्य लोगों को आरोपी बनाया। सैक्टर 17 थाने की पुलिस को दी शिकायत में परविंदर ने बताया कि उनको ऑस्ट्रेलिया जाना था। उनको पता चला कि चंडीगढ़ सैक्टर 22-बी में आई वीजा कंसल्टेंट्स है, जो विदेश भेजते हैं। उसके बाद उसने वहां जाकर उनसे बात की और उन्होंने उससे कहा कि वो उसे ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवा देंगे। इसके बाद उन्होंने दस्तावेज और 5.90 लाख जमा करा दिए। परविंदर के मुताबिक काफी दिन बीत गए, लेकिन उनका वर्क वीजा नहीं आया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

———

 

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*