नामी पहलवान विनेश फोगाट के जिले में बीजेपी के विवादित पूर्व सांसद बृजभूषण ने किए दो पहलवान सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हालांकि बीजेपी के सांसद और विधायकों ने मंच साझा नहीं किया, खाप पंचायतें भी विरोध में रहीं

हरियाणा, 6 जुलाई। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के चर्चित बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा पहुंचे। वह पहलवान विनेश फोगाट के गृहजिले चरखी दादरी आए।

जानकारी के मुताबिक बृजभूषण ने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार और भाजपा नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त को सम्मानित किया। गांव बौंद कलां में यह कार्यक्रम राजपूत सभा ने रखा, हालांकि खाप पंचायतें इसके विरोध कर रहीं। भाजपा सांसद और विधायकों ने भी उनका मंच सांझा नहीं किया। फोगाट खाप ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट की अगुवाई में पहलवानों ने आंदोलन किया था। उनके आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। रोहतक की नहरा खाप ने भी विरोध किया है। वहीं राजपूत सभा ने चेतावनी दी कि अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा।

इससे पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर और दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान बृजभूषण से पहले कार्यक्रम में पहुंचे। सांसद ने थोड़ी देर संबोधन किया, इसके बाद वह और विधायक सांगवान कार्यक्रम से चले गए।

वहीं, फोगाट खाप के सचिव कुलदीप फोगाट, प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि खिलाड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसका सम्मान होना चाहिए। वो एक समाज या क्षेत्र की नहीं बल्कि देश की बेटी है, लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश है।

————–

 

Leave a Comment