अरोड़ा अपने लंबे अनुभव से उद्योग-जगत को पहुंचाएंगे लाभ : पंकज शर्मा
लुधियाना, 4 जुलाई। पंजाब सरकार में लुधियाना वैस्ट के विधायक संजीव अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए जाने पर उद्ममियों ने बधाई दी। इसे लेकर एसोसिएशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग्स की मीटिंग हुई।
एटीआईयू के प्रेसिडेंट पंकज शर्मा ने कहा कि अरोड़ा को उद्योग, एनआरआई और इन्वेस्टमेंट जैसे अहम महकमे मिलने पर बधाई दी। साथ ही कहा कि अरोड़ा औद्योगिक पृष्ठभूमि से आते हैं। लिहाजा उद्योग-जगत की चुनौतियों को समझने और उनका समाधान करने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता है।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहते हुए भी कम समय में ही उन्होंने कई लंबित मुद्दों का समाधान कराया। ऐसे में पूरा भरोसा है कि अगले दो साल में वह पंजाब के औद्योगिक विकास के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत करेंगे। उनको निवेश प्रोत्साहन के लिए मंत्री बतौर मिला अतिरिक्त प्रभार महत्वपूर्ण होगा। उनके बेहतर अनुभव व नेटवर्क से राज्य में पर्याप्त निवेश आकर्षित होना निश्चित है।
———