हरियाणा के मंत्री गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 पुलिस मुलाजिम जख्मी, एक गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसा, घर लौट रहे थे मंत्री

हिसार, 4 जुलाई। सूबे के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के काफिला की पायलट गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एसआई समेत तीन पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। हादसा वीरवार-शुक्रवार रात करीब दो बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक मंत्री गंगवा वीरवार को रेवाड़ी पहुंचे थे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक की। यहां उन्होंने लोगों को भिवानी में होने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए न्यौता दिया। इसके बाद देर रात मंत्री नेशनल हाईवे से होते हुए हिसार अपने घर लौट रहे थे। इस बीच हांसी जिला पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गांव गढ़ी से हांसी के रामायण टोल प्लाजा तक मंत्री के काफिले को एस्कॉर्ट किया।

यह गाड़ी मंत्री के काफिले को रामायण टोल प्लाजा पर छोड़कर रोहतक की तरफ जा रही थी। जैसे ही गाड़ी गढ़ी बस स्टैंड के नजदीक पहुंची तो ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। घायलों में सब इंस्पेक्टर राजकुमार और कॉन्स्टेबल विजय को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। फिर दोनों को हिसार रेफर  किया और सुबह छुट्‌टी दे दी। वहीं, निजी अस्पताल में दाखिल तीसरे घायल एसपीओ धर्मपाल की हालत नाजुक बनी थी।

———-

 

Leave a Comment