Listen to this article
जीरकपुर 19 March : भबात इलाके में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद, परिजनों ने तुरंत जीरकपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुशांत, निवासी भबात, के खिलाफ पोक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65(1)/351(3) एवं धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।