चंडीगढ़ में फिर साइबर ठगी : फर्जी ट्रेडिंग एप के जरिए 52.80 लाख ऐंठ लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शातिर महिला ने दिया मुनाफे का लालच, एचएसबीसी ऐप में ट्रांसफर कराई मोटी रकम

चंडीगढ़, 3 जुलाई। ट्राई-सिटी लगातार शातिर साइबर ठगों के निशाने पर है। यहां एक व्यक्ति को शातिर महिला ने अधिक मुनाफे का लालच देकर फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए 52.80 लाख रुपये ऐंठ लिया।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में चंडीगढ़ के सैक्टर 17 स्थित साइबर सैल ने एफआईआर दर्ज की है। जिसमें सैक्टर 37-डी के गुलजीत सिंह दढ़वाल ने बताया कि एक महिला ने वॉट्सऐप ग्रुप और फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए उनको जोड़ा। जिसमें निवेश के बड़े मुनाफे का लालच दिया गया। इसके बाद उसी महिला ने उसे ‘एचएसबीसी ट्रेडिंग ऐप’ से जोड़ा और उस पर पैसे डालने को कहा।

गुलजीत के मुताबिक आरोपी महिला ने उनको बताया कि इसमें पहले जिन लोगों ने पैसे इन्वेस्ट किए हैं, आज वे करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। बस फिर क्या था, गुलजीत ने आरोपी महिला झांसे में आकर थोड़े-थोड़े करके कुल 52.80 लाख ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगना चाहा तो जवाब नहीं दिया और ऐप भी बंद कर दिया।

अब पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है, क्योंकि ​एचएसबीसी एक मशहूर अंतर्राष्ट्रीय बैंक है, लेकिन यहां यह संभव है कि उसके नाम से मिलती-जुलती कोई फर्जी ऐप बनाई गई हो जो देखने में असली लगे।

————

 

Leave a Comment