मीरपुर में डिप्रेशन के शिकार एक नवयुवक ने की आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी19 March : नगर परिषद के तहत मीरपुर में डिप्रेशन के शिकार एक नवयुवक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव मंगलवार शाम घर में छत के पंखे से लटका मिला। मुबारिकपुर पुलिस ने बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई अंजाम दी है।

जानकारी मुताबिक मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय कीमती लाल पुत्र लेट रोशन लाल वासी गंधीला कालोनी, मीरपुर के तौर पर हुई है। पुलिस को दिए बयान में उसकी मां कलासो देवी पत्नी लेट रोशन लाल वासी गंधीला बस्ती, मीरपुर

ने बताया कि वह सोसाइटीज में घरेलू कामकाज करती है। उसके चार बच्चे हैं दो लड़के व दो लड़कियां। दोनों बेटियां शादी शुदा हैं। बड़ा बेटा 18 वर्षीय कीमती लाल मेहनत मजदूरी करता था। वह बीते काफी दिनों से परेशान चल रहा था। पूछने पर भी उसने इसकी वजह नहीं बताई। मंगलवार को जब वह शाम साढ़े पांच बजे लौटी तो घर में कीमती का शव छत के पंखे से बंधे दुपट्‌टे के फंदे में लटका मिला। उसे पड़ोसियों की मदद से डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया। परिवार ने इस संदर्भ में किसी के खिलाफ कोई भी कराने न कराने की बात कही है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

 

फोटो सहित : मृतक युवक कीमती लाल की फाइल फोटो।

Leave a Comment