हरियाणा रोडवेज ने हिसार से शिमला शुरु की एसी बस सेवा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए भी एसी बस सेवाएं चालू की गईं

हरियाणा, 3 जुलाई। हरियाणा रोडवेज ने साथ लगते राज्यों के लिए बेहतर बस सेवा मुहैया कराई है। जिसके तहत हिसार से शिमला और गुरुग्राम के लिए पहली बार एसी बस सेवा शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इन बसों में आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इनमें हिसार से शिमला का किराया 758 रुपए रखा गया है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, हिसार से शिमला की बस वीरवार सुबह 9.55 मिनट पर रवाना हुई। जो शाम को 7 बजे शिमला पहुंचेगी। यह बस कैथल, अंबाला, चंडीगढ़ सहित 45 स्थानों पर रुकेगी। इस रुट पर सामान्य बसों का संचालन पहले से ही हो रहा है। उनमें 380 किलोमीटर के इस सफर का प्रति यात्री किराया 575 रुपए है।

इसके साथ गुरुग्राम के लिए सुबह 6 बजे और दिल्ली के लिए सुबह साढ़े 4 बजे से एसी बस सेवा शुरू की गई। हिसार से गुरुग्राम का एसी बस किराया 299 रुपए रखा गया। जबकि, दिल्ली रूट पर सामान्य बस का किराया 195 रुपए और एसी बस का 292 रुपए है। पहले हिसार से शिमला के लिए सरकारी एसी बस की सीधी सेवा उपलब्ध नहीं थी। अभी दो ही बसों को रूट पर लगाया गया है। इनमें एक बस रोजाना हिसार से जाएगी और एक शिमला से आएगी।

यदि यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो बसों की संख्या और फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं। हिसार डिपो में कुल 17 एसी बसें हैं।

इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ रूट पर लंबे समय से बंद पड़ी सुबह 7.0 बजे और दोपहर 12 बजे की एसी बस सेवाएं भी दोबारा शुरू कर दी गईं। हिसार डिपो के डिपो इंचार्ज श्रवण कुमार के मुताबिक जनता की सहुलियत के लिए लंबे रूट्स पर एसी बस सेवा शुरू की गई है।

————

 

 

Leave a Comment