बिखरते सगे रिश्ते : फतेहाबाद में घरेलू विवाद में छोटे ने बड़े भाई का कर दिया कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कहासुनी के बाद दोनों के बीच हुई हाथापाई, सिर में लाठी से बड़ा भाई किया ढेर

फतेहाबाद, 3 जुलाई। जिले के भूना खंड के गांव नहला में पारिवारिक विवाद के चलते एक शख्स ने बड़े भाई का मर्डर कर दिया। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर हाथापाई होने लगी। इसी दौरान छोटे भाई ने लाठी से सिर पर वार कर बड़े भाई को ढेर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक रघुवीर और सतवीर, दोनों भाइयों का परिवार गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। इनके पास 15 एकड़ से अधिक जमीन है। घटना वीरवार सुबह की है। सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची शव को सीएचसी भूना में लेकर आई। लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव नहला में 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू का अपने सगे भाई सतवीर सिंह के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद के हाथापाई होने लगी।

इसी बीच आरोपी सतवीर ने वहां रखी लाठी अपने बड़े भाई के सिर में मार दी। इससे रघुवीर सिंह की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी को पुलिस ने राउंडअप कर लिया।

———

Leave a Comment