सरकार ने चंडीगढ़ में किसानों के साथ की बैठक
किसानों के साथ अब अगली वार्ता चार मई को : केंद्रीय कृषि मंत्री
चंडीगढ़ 19 मार्च : भारत सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए 14 फरवरी और 22 फरवरी को आयोजित पूर्व बैठकों के बाद आज फिर बैठक हुई, तीन घंटे चली वार्ता में सौहार्दपूर्ण माहौल में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
किसानों के साथ बैठक केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी तथा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए। उनके साथ बैठक में पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, भारत सरकार के सचिव कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के पुलिस महानिदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार देश भर में किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से नीतिगत हस्तक्षेप कर रही है।
किसान नेताओं ने सरकार के समक्ष अपनी मांग दोहराई और सरकार तथा किसानों के बीच तीन घंटे से अधिक समय तक रचनात्मक एवं सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई, जिसके दौरान किसानों की मांगों के विभिन्न कानूनी, आर्थिक एवं अन्य आयामों पर विचार-विमर्श किया गया।
चर्चा के आधार पर, सरकार ने देशभर के किसान संगठनों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों और व्यापारियों, निर्यातकों और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सहित अन्य हितधारकों के साथ हितधारक परामर्श आयोजित करने का निर्णय लिया है। हितधारकों के परामर्श के बाद सकारात्मक भावना से वार्ता जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
वार्ता के दौरान, केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार किसानों और अन्य हितधारकों की चिंताओं पर ध्यान देती रहेगी और किसानों के हित में कार्य करेगी। मंत्रियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों का हित सर्वोपरि है। कैबिनेट मंत्रियों ने किसान समुदाय से विरोध प्रदर्शन के बजाय बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की और कहा कि बातचीत और विचार-विमर्श से ही समाधान निकलेगा।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसानों के साथ बातचीत रचनात्मक तरीके से हुई है और बातचीत आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि किसानों के साथ अगली बैठक 4 मई को होगी।