वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
देशभक्ति, सैनिक सम्मान और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का देंगी संदेश।
कुरुक्षेत्र,2 जुलाई : देश की सीमाओं की सुरक्षा में जुटे सैनिकों के प्रति सम्मान और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में बुधवार को एक विशेष प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इंडियन मीडिया एसोसिएशन व मीडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने शिरकत की और विश्वविद्यालय की छात्राओं को आगामी ‘हरियाणा से कश्मीर तक तिरंगा यात्रा’ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा 10 अगस्त से 15 अगस्त तक निकाली जाएगी,जिसमें प्रदेशभर की छात्राएं जम्मू-कश्मीर तक तिरंगा लेकर जाएंगी। यात्रा की पूर्व तैयारी के लिए 11 से 13 जून तक पंचकूला में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी,जहां छात्राओं को राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी की ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने छात्राओं को आश्वस्त किया कि यात्रा के दौरान रहने, खाने, यात्रा और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था इंडियन मीडिया एसोसिएशन द्वारा की गई है।
कुलसचिव ने किया राष्ट्रधर्म निभाने का आह्वान।
इस अवसर पर श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह यात्रा सेना को सम्मान और आतंकवाद को सख्त संदेश देने का माध्यम बनेगी। हमारी बेटियां भी अब राष्ट्रहित की आवाज बनेंगी। यह महज यात्रा नहीं,बल्कि अपने देश के सैनिकों के प्रति आदर प्रकट करने और आतंक के विरुद्ध एकजुटता का प्रतीक है। छात्राओं को चाहिए कि वे इस ‘रक्षा सूत्र अभियान’ में भाग लेकर सैनिकों को स्नेह और साहस का संदेश भेजें। इस अवसर पर प्रोफेसर पीसी मंगल, डॉ. सुरेंद्र सिंह सहरावत, राखी समेत आयुष विश्वविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।