जगराओं 19 मार्च। जगराओं में बुधवार महिलाओं ने दो युवकों की पिटाई कर दी। इंदिरा कॉलोनी में दो बाइक सवार युवक नशा खरीदने पहुंचे। मोहल्ले की महिलाओं ने उन्हें पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे पहले किसी और व्यक्ति के साथ यहां आते थे। उन्हें तस्कर का घर नहीं पता था। वे इस जगह खड़े हो जाते थे और तस्कर खुद आकर नशीला पदार्थ दे जाता था। एक युवक ने तस्कर का नाम भी बताया, लेकिन उसे नहीं पता कि वह अभी भी नशे का कारोबार कर रहा है या नहीं। दो दिन पहले भी इंदिरा कॉलोनी के निवासियों ने तस्करों को पकड़ने की कोशिश की थी। तस्कर 14,000 रुपए और कांटा छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले में नाकाबंदी कर कई युवकों से पूछताछ की थी।
महिलाएं रख रही नजर
मंगलवार को मोहल्लेवासियों ने पुलिस के साथ बैठक की थी। यह तय किया गया था कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति नशा खरीदने आएगा, तो उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मोहल्ले की महिलाएं नशा तस्करों पर नजर रख रही हैं। अगर कोई भी बाहरी युवक उन के एरिया में दाखिल होता तो धीरे धीरे मोहल्ले की महिलाएं युवकों की घेराबंदी कर उससे पूछताछ करती है। जब महिलाओं को लगता है कि युवक नशा आदि खरीदने आया तो उसे पकड़ लिया जाता है।