दो बास्केटबॉल ग्राउंड बनाने को 11.25 करोड़ का दिया टेंडर, 2 करोड़ कमीशन लेने पर पड़ा शोर तो 14.5 करोड़ किया एस्टीमेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर निगम एसई संजय कंवर का एक और घोटाला आया सामने

लुधियाना 2 जून। लुधियाना नगर निगम के एसई संजय कंवर द्वारा टेंडर अलॉटमेंट की आड़ में कमीशन का खेल करने के मामले लगातार सामने आने शुरु हो चुके हैं। अब गुरु नानक स्टेडियम में बनाए जा रहे दो इंटरनेशनल बास्केटबॉल ग्राउंड का मामला सामने आया है। चर्चा है कि एसई संजय कंवर द्वारा करोड़ों रुपए कमीशन लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन यह दोनों ग्राउंड बनाने का टेंडर अलॉट किया था। अभी दोनों प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है और उनकी छतों से पानी गिरना भी शुरु हो चुका है। जिससे इस प्रोजेक्ट की पोल खुलकर सामने आ गई है। इस प्रोजेक्ट को एसई संजय कंवर की सुपरवीजन में अलॉट किया गया, जबकि इसका सारा काम एक्सियन बलविंदर सिंह द्वारा देखा जा रहा था। चर्चा है कि इस प्रोजेक्ट में भी एसई संजय कंवर की और से करीब दो करोड़ रुपए कमीशन लेने का खेल किया गया है। जिसके चलते निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा हलका मटीरियल इस्तेमाल किया गया। जिस कारण इस प्रोजेक्ट को पूरा करके हैंड ओवर करने से पहले ही उसके खस्ताहाल होने के प्रूफ सामने आ गए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में नगर निगम द्वारा ठेकेदार और एसई के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है।

2023 में अलॉट किया गया था टेंडर
जानकारी के अनुसार यह टेंडर एसई संजय कंवर की और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन अलॉट किया था। 23 जनवरी 2023 को यह प्रोजेक्ट को मानसा के कांट्रेक्टर एम.एस. बिल्डर्स को अलॉच हुआ था। तब इसकी कीमत करीब 11.25 करोड़ रुपए थी। हालांकि तब से लेकर आज सवा दो साल बीतने के बाद भी यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका है।

एसई ने करीब दो करोड़ ली कमीशन, फिर प्रोजेक्ट का एस्टीमेंट बढ़ाया
चर्चा है कि एसई संजय कंवर की और से इस प्रोजेक्ट में करीब दो करोड़ रुपए कमीशन ली थी। जिसके बाद कांट्रेक्ट लेने वाली कंपनी ने शोर मचाया कि आखिर उन्हें इसमें क्या बचेगा। जिसके बाद एसई द्वारा टेंडर को रिवाइज किया गया। जिसमें 25 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर दी गई। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को 14.5 करोड़ रुपए का बनाया गया। यानि कि एसई ने अपनी कमीशन भी ले ली और कांस्ट्रेक्टर को फायदा पहुंचाने को इसे 11.25 करोड़ से 14.5 करोड़ का कर दिया। कुल मिलाकर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगाया गया।

मैपल वुड फ्लौर समेत अन्य सुविधाएं देने की बात कह बढ़ाया एस्टीमेंट
चर्चा है कि एसई संजय कंवर द्वारा करीब दो करोड़ रुपए कमीशन लेने के बाद जब कंपनी ने शोर मचाया तो एस्टीमेंट को रिवाइज करके बढ़ा दिया गया। जिसमें मैपल वुड फ्लौर लगाने समेत कई आधुनिक चीजें लगाने की बात कही गई। जबकि यह भी कहा गया कि कई चीजें बाहर से लाई जाएंगी। जिसके चलते टेंडर को करीब तीन करोड़ रुपए बढ़ाया गया है। लेकिन चर्चा है कि न तो मैपल वुड लगा और न ही और कोई आधुनिक सुविधा मिली। जबकि पहले जो मटीरियल लगा, वे भी घटिया किस्म का निकला। जिसके चलते छतों से पानी गिरना शुरु हो गया।

कई अधिकारियों के कमीशन के खेल में शामिल होने की चर्चा
चर्चा है कि इन दोनों बास्केटबॉल ग्राउंड को इंटरनेशनल लेवल पर तैयार किया जा रहा था। जहां पर इंटरनेशनल प्लेयर्स के भी मैच होने थे। लेकिन इससे पहले ही निर्माण कार्यों की पोल खुल गई। चर्चा है कि इस कमीशन के खेल में एसई संजय कंवर के अलावा कई और अधिकारी भी शामिल है। मामले की जांच के बाद कई बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं।

क्या विजिलेंस लेगी एक्शन, सरकार को बदनाम करने का प्रयास
वहीं एसई संजय कंवर द्वारा रोज गार्डन टेंडर में कमीशन मांगने के आरोप में विजिलेंस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब देखना होगा कि क्या इस घोटाले के सामने आने पर भी विजिलेंस एक्शन लेगी या नहीं। चर्चा है कि क्या विजिलेंस रोज गार्डन घोटाले में बड़े साहब का नाम सामने आने के बाद जैसे शांत हो गई, कही इस मामले में भी शांत होकर न बैठ जाए। वहीं दूसरी तरफ कही न कही अधिकारियों के इस कमीशन के खेल के कारण सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment