जीरकपुर 1 July : वैसे तो पुरे शहर में सड़को पर लवारिश घूम रहे मवेशीयों की समस्या चल रही है, लेकिन पीरमुछल्ला क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में कई हादसे हो चुके है। लावारिश घूम रहे मवेशियों के कारण कई गाड़ियां इतनी ज्यादा डेमेज हो चुकी है के उन्हें ठीक करवाने में हजारों रूपये बिना बात के खर्च हो रहे है। लेकिन इस समस्या का समाधान आज एक कोई सरकार या प्रसाशन नही कर पाया है। पंचकुला के साथ स्टा हुआ प्रदेश होने के कारण उधर के मवेशी इधर पंजाब में आ जाते है और सड़को पर बैठे रहते है। हालांकि यह मवेशी दिन में खाने के लिए इधर उधर घूमते रहते हैं लेकिन रात होते ही वह सड़क किनारे या बीच सड़क में बैठ जाते हैं जिस कारण पिछले एक सप्ताह चार कारों को नुकसान हो चूका है। विकास राणा निवासी पीरमुछल्ला की वेगनर कार बुरी तरह डेमेज हो गई। जिसे रिपेयर करवाने में 24 हजार रूपये खर्च हो गए है। विकास राणा ने बताया की उसकी गाड़ी एक बार पहले मवेशी की वजह से नुकसानी गई थी। इस बार तो कार में उसकी पत्नी व छोटा बच्चा भी बैठे हुए थे। गनीमत रही के उन्हें कोई चोट नही आई। इसके लिए अन्य तीन गाड़ियां भी पीरमुछल्ला क्षेत्र की ही है। लोगों द्वारा सरकार और प्रसाशन से मांग की जा रही है के लावारिश पशूओं की समस्या का स्थाई हल किया जाए। इस दौरान बात करते हुए स्थानीय निवासी राजीव मोहन, गुरविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह पुनिया, राजीव कुमार, सुरिंदर सिंह, परमिंदर सिंह ने बताया कि करीब सवा साल पहले यहां सड़क किनारे और डवाईडर पर ग्रिल लगाने का टैंडर नगर परिषद द्वारा लगाया गया था। लेकिन सरकार व प्रसाशन की लापरवाही के चलते अभी तक यह कागजो में लटका हुआ है। लोगों ने बताया कि यदि सड़क किनारे व डवाईडर पर लोहे की ग्रिल लग जाएगी तो मवेशी सीधा सड़क पर नही चढ़ पाएंगे और हादसों से बचाव हो जाएगा। लोगों ने मांग की के इस काम को जल्द पूरा किया जाए।
बॉक्स
स्थानीय लोगों ने बताया की लावारिश पशुओं की समस्या तो है ही लेकिन यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने पालतू गाय व भैसो को दूध निकालने के बाद खुल्ला छोड़ देते हैं। वह भी सारा दिन लवरिश पशूओं के साथ इधर उधर सड़को पर घूमते रहते हैं और शाम को भी दूध निकालने के बाद यहां खाली पड़ी जगह में छोड़ कर रखते है। लोगों ने कहा के ऐसे लोगों खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए और नगर परिषद को ऐसे लोगों के चालान भी करने चाहिए। वहीं लोगों ने बताया कि पालतू जानवरों का डाटा भी नगर परिषद को रखना चाहिए और गंदगी फैलाने वाले लोगों खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए। वहीं लोगों ने यह भी कहा के काउ सेस के नाम लिया जाना वाला टैक्स भी पता नही कहा लगाया जाता है। लावारिश मवेशियों के लिए विशेष व्यवस्था तो कम से कम जरूर करनी चाहिए।
कोट्स
यह एक गंभीर समस्या है, जिस तरफ सरकार व प्रसाशन को ध्यान देना चाहिए। नगर परिषद द्वारा सड़क किनारे व डवाईडर पर ग्रिल्स लगाने का टैंडर लगाया हुआ है। जिसका काम पता नहीं क्यों नहीं लगाया जा रहा है। अगर ग्रिल्स लग जाती है तो हादसों बहुत ज्यादा कमी आ जाएगी। सिर्फ ध्यान देने की जरूरत है।
गुरजीत कौर, पार्षद वार्ड नंबर 11 पीरमुछल्ला।
कोट्स
पुराना रिकार्ड मुझे अभी पता नही है, मैं चैक करवा लेता हूं। अगर टैंडर पास है तो काम जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।
चरणपाल सिंह, एम ई नगर परिषद जीरकपुर।
फोटो कैप्शन :::नुकसान गाड़ी का दृश्य और सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के दृश्य