क्वालिटी हैल्थ सर्विसेज के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही सरकार: उपचेयरमैन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के मनिंदरजीत ने डेराबस्सी अस्पताल का किया दौरा

डेराबस्स 01 July : अस्पताल में मरीजों से बातचीत करते हुए और पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लेते हुए।

पंजाब सरकार पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की दिशा में क्वालिटी हैल्थ सर्विसेज के लिए सेहत संस्थाओं का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की भरपूर कोशिश कर रही है। बीते तीन सालों में इन सेहत सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है जिसका फीड बैक मरीजों समेत उनके तीमारदार दे रहे हैं। पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के उपचेयरमैन मनिंदर जीत सिंह विक्की घनौर ने यह दावा किया। वे मंगलवार को सब-डिवीजन डेराबस्सी के सिविल अस्पताल का का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में सुधार करके आम लोगों को महंगे इलाज से बचा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के 881 आम आदमी क्लीनिक, जिनमें पहले ओपीडी, दवाइयां और टेस्ट मुफ्त दिए जा रहे थे, अब गर्भवती महिलाओं को देखभाल सेवाएं भी प्रदान करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मरीजों की अस्पतालों तक आसान पहुंच के लिए भगवंत सिंह मान सरकार ने पिछले साल 58 और इस साल 46 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई हैं ताकि मरीज को आपातकालीन स्थिति में सरकारी अस्पताल पहुंचने में कोई दिक्कत न आए और उसे महंगी फीस देकर एंबुलेंस किराए पर न लेनी पड़े। डेराबस्सी अस्पताल के दौरे के दौरान उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों से बातचीत की और भगवंत मान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। ​​उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे का निरंतर उन्मूलन भी पंजाब सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके तहत पंजाब के नशा मुक्ति केंद्रों और पुनर्वास केंद्रों में मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जा रहा है ताकि पीड़ितों को नशे से दूर किया जा सके। इस अवसर पर एसएमओ डेराबस्सी डॉ. धरमिंदर सिंह भी मौजूद थे।

 

फोटो सहित : वाइस चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह विक्की घनौर

Leave a Comment