हिमाचल के ड्राइवर-कंडक्टर ने कहा – घटनाएं न रुकी तो पंजाब नहीं जाएंगे
पंजाब 19 मार्च। हिमाचल में पंजाब के युवाओं के मोटरसाइकिलों से संत भिंडरावाले के झंडे उतारने का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है। जिसके चलते पंजाब में हिमाचल की बसों की तोड़फोड़ की गई। वहीं बसों और गाड़ियों की तोड़फोड़ का मामला बुधवार फिर से प्रदेश विधानसभा में गूंजा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की है। भगवंत मान ने उचित कार्रवाई करने का पूरा भरोसा दिया है और कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी इस मामले को गंभीरता से उठाने की बात कही, ताकि दोनों राज्यों का भाईचारा बना रहे। वहीं पंजाब में सरकारी बसों के अलावा एचपी नंबर की प्राइवेट गाड़ियां भी रोकी जा रही हैं। इनमें भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। बीती शाम को भी चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस पर को दो युवकों ने पंजाब के खरड़ में रोककर डंडे और पत्थर बरसाए। इससे निगम की बस के सभी शीशे टूट गए। बस में बैठे सभी यात्री सहम गए।
दोबारा हमले हुए तो कल से पंजाब नहीं जाएंगे ड्राइवर-कंडक्टर: मानसिंह
हिमाचल ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा, अगर आज ये घटनाएं नहीं रोकी गई, तो HRTC का ड्राइवर-कंडक्टर कल पंजाब के लिए बसें नहीं भेजेगा। वह अपनी और सवारियों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा, आज भी पांच-छह बसें पंजाब नहीं गई। उन्होंने कहा कि निगम के ड्राइवर-कंडक्टर कोई खतरा नहीं लेना चाहते। उन्होंने पंजाब सरकार से मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।