जीरकपुर 01 July : नगर कौंसिल जीरकपुर के एटीपी सरबजीत सिंह से ली गई जानकारी के अनुसार नगर कौंसिल में बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की कुल सीटें आठ हैं, लेकिन यहां पर मात्र एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर काम कर रहे हैं और दूसरे को चार दिन का एडिशनल चार्ज दिया गया है। जैसे के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड यहां पर स्थाई तौर पर काम कर रहे हैं और बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल को जीरकपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया हुआ है जो के यहां पर हफ्ते में मात्र चार दिन ही आती हैं। इस बात से कोई भी आसानी से अंदाजा लगा सकता है कि इतने कम बिल्डिंग इंस्पेक्टर होने के चलते शहर में चल रहे अवैध निर्माण कैसे रोके जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर शहर की आबादी की बात करें तो आबादी के हिसाब से यहां पर 15 बिल्डिंग इंस्पेक्टर होने चाहिए जब के हम तो सिर्फ आठ बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की ही मांग कर रहे हैं।
बॉक्स ::
अवैध निर्माण रोकने के लिए दोनों बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की लगाई गई 5 जोन में ड्यूटी ::::
नगर कौंसिल द्वारा अवैध निर्माणों को रोकने के लिए जीरकपुर शहर को 5 जोन में बांटा गया है और इनमें दो बिल्डिंग इंस्पेक्टर तथा तीन ड्राफ्ट्समैन की ड्यूटी लगाई गई है। नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी द्वारा 5 नवंबर 2024 को एक पत्र जारी करके बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ को जोन ए, बी और सी दिए गए हैं तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल को जोन डी तथा ई दिए गए हैं। यहां पर एक बड़ा सवाल उठता है कि यह दोनों बिल्डिंग इंस्पेक्टर पूरे शहर में चल रहे अवैध निर्माण कैसे रोक सकते हैं। बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल हफ्ते में मात्र चार दिन के लिए ही जीरकपुर में आती है, क्या वह उन चार दिनों में दफ्तर में बैठकर अपना काम करेगी अथवा फील्ड में घूम कर अवैध निर्माणों को रोकेंगे? नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण संबंधी पिछले 6 महीने में 87 नोटिस जारी किए गए हैं, 25 केस अदालत में ले जाए गए हैं, अदालत में छुट्टियां होने के कारण 19 कैसे पेंडिंग पड़े हुए हैं, 18 इमारत को सील किया गया है और 11 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है।दोनों बिल्डिंग इंस्पेक्टर्स पर काम का बोझ इतना है कि उनसे संभालना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि इन्होंने आरटीआई का जवाब भी देना है, नक्शे भी पास करने हैं, दफ्तर के साथ-साथ फील्ड का काम भी करना है और अदालती केसों में भी इनकी जवाबदेही है।
बॉक्स
बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ कि अगर बात करें तो उन्हें जीरकपुर क्षेत्र में बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर तौर पर आए हुए मात्र 8 महीने हुए हैं इस दौरान उन्होंने 8 अवैध निर्माणों को तोड़ा है 12 के करीब बिल्डिंग को सील किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र में खुद फील्ड में उतरकर काम किया है। उन्होंने अपने क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि वह बिल्डिंग बयए लॉज के हिसाब से ही निर्माण करें। उनके क्षेत्र में वाद निर्माण करने वाले व्यक्तियों को बक्शा नहीं जाएगा।