जरनैल एंकलेव 3 के निवासी ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर किया रोष प्रदर्शन

जरनैल एंकलेव 3 के निवासी ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर किया रोष प्रदर्शन
जरनैल एंकलेव 3 के निवासी ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर किया रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 01 July : भबात एरिया में पड़ती जरनैल एंकलेव 3 के निवासी बुनियादी सुविधाओं को लेकर बेहद परेशान है। क्योंकि लोगों की समस्या को लेकर कोई भी उनकी सुनवाई नही कर रहा है। सोसायटी निवासी बलविंदर सिंह, जसपिंदर कटोच, अमन सिंह, रमन, जगनरायण, अनिरुद्ध व अन्य ने बताया की उनकी सोसायटी की सड़कें टूटी पड़ी है, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी पार्क की समस्या काफी समय से चल रही है। जबकि बिल्डर ने घर खरीदते हुए उनसे वादा किया था के छह महीने में सभी सुविधाएं मिल जाएंगी लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी यह समस्याएं जैसी की तैसी बनी हुई है। लोगों ने बताया सड़कें टूटी होने के कारण बरसात के दिने में यहां पानी भर जाता है और हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। जिस कारण लोगों को घरों में आना जाना मुश्किल हो जाता है। कोई सामान लेना हो पैदल मार्किट जाना भी मुश्किल हो चूका है। बच्चों के स्कूल शुरू हो गए हैं तो बस तक जाना भी मुश्किल है बच्चों की यूनिफार्म भी खराब हो जाती है। घर पर कोई बीमार हो तो उसे बाहर ले जाना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने बताया के यदि इसकी शिकायत वह बिल्डर से करते हैं तो वह फोन नही उठाता, नगर परिषद को करते हैं तो वह कहते हैं के बिल्डर ने फीस नहीं भरी जिस के चलते सोसायटी हैंडओवर नही हुई तो वह कुछ नही कर सकते हैं। जिसके चलते लोग परेशान हैं और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। लोगों ने कहा के हम नगर परिषद को शिकायत कर रहे है तो उनको बिल्डर खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और आगे के लिए ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए ताकि आगे से कोई व्यक्ति परेशान ना हो। लोगों ने बुन्यादी साहूलतों को लेकर गुहार लगाते हुए कहा के उनको इंसाफ दिया जाए और बिल्डर खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

 

कोट्स

 

हमारे पास कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं आई है, यदि यह नगर परिषद के अंडर है तो काम करवा दिया जाएगा। अगर वह बिल्डर के पास है तो उनको नोटिस कल ही निकाल दिया जाएगा।

 

जतिंदर सिंह बैंस, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर।

Leave a Comment