लुधियाना में सीएम मान ने सुखबीर पर किया सियासी हमला, रैली में एमपी अरोड़ा की तारीफ की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप की रैली में पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल बोले, नशे के खिलाफ शुरू किया है जन-आंदोलन

लुधियाना 18 मार्च। महानगर के पक्खोवाल रोड स्थित इंडोर स्टेडियन में मंगलवार को आम आदमी पार्टी की रैली हुई। जिसमें सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि केजरीवाल ने बड़ी-बड़ी पार्टियों के मेनिफेस्टो बदल कर रख दिए है। वहीं, केजरीवाल ने कहा कि पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ जनआंदोलन शुरू किया गया है। मान ने शिअद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें लोगों का प्यार मिल रहा है और उधर, कभी बाजू टूट रही है तो कभी लात टूट रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आने वाले दिनों में अब कई बड़े नशे के सौदागरों के घरों पर भी बुल्डोजर चलेगा। वहीं अब तहसीलदारों पर भी शिकंजा कस दिया है।

मान ने कहा कि मैं भी सांसद रहा हूं, लेकिन मेरे से भी बेहतर एमपी लेंड फंड का इस्तेमाल राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने किया है। अब 9 साल से बंद इनडोर स्टेडियम शुरू हो गया है। बच्चे यहां अब रोज खेला करेंगे और नशों से दूर रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि, आज मान सरकार में एमपी अरोडा के प्रयासों से शानदार सिविल अस्पताल बन गया। बहुत जल्दी ही पूरे पंजाब के अस्पतालों को ठीक किया जाएगा।

—————–

Leave a Comment