बीवीएम, यूएसएन का राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
लुधियाना 17 मार्च : भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर को गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप 2024- 25 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। उपर्युक्त टूर्नामेंट में सभी जिलों के लगभग 300 प्रतिभाशाली जूडो प्रतिभागियों ने अपने असाधारण कौशल, ताकत एवं दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। जिसमें से विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा मंत्रा ने कांस्य पदक  जबकि नौवीं कक्षा की छात्रा नीरजा ने अपने  खेल कौशल के द्वारा भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में प्राप्त की गई सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत व उनकी प्रशिक्षिका श्रीमती दीपिका के अथक प्रयासों को प्रमाणित करती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने प्रतिभावान छात्रों एवं उनकी प्रशिक्षिका श्रीमती दीपिका को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएंँ प्रदान दी।

Leave a Comment