लुधियाना में यूनियन के नेताओं ने की मीटिंग कर विरोध अभियान की शुरुआत
लुधियाना 17 मार्च। यहां एनपीएस और यूपीएस के विरोध में उत्तर रेलवे की कर्मचारी यूनियनों ने लुधियाना में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और निजीकरण के खिलाफ समूचे उत्तर रेलवे में विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन मेन ब्रांच लुधियाना द्वारा कैरिज एंड वैगन डिपो में किया गया। इस दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम पर मज़दूर संघ के मुख्य बिंदुओं को लेकर मांग की गई। इस दौरान नेताओं ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, सभी रेल कर्मचारियों के लिए ओपीएस को फिर से लागू करने की मांग की। नई पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को खत्म करने और 2004 और 2025 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए लागू एनपीएस व यूपीएस को रद करने की मांग की गई।
इस मीटिंग में ब्रांच सेक्रेटरी नीरज कुमार, ब्रांच प्रेसिडेंट रोहित कुमार, अस्सिटेंट सेक्रेट्री वीना रानी, वाइस प्रेसिडेंट समीर पाल, अस्सिटेंट सेक्रेट्री पंकज मोहन शर्मा, संगठन सचिव अश्वनी भारद्वाज ने कर्मचारियों को कहा कि जब तक भारत सरकार पुरानी पेंशन फिर से लागू नहीं करती, तब तक एनएफआईआर और यूआरएमयू चैन की सांस नहीं लेगी। इस मीटिंग में लुधियाना की चारों ब्रांच से आए यूआरएमयू मेन ब्रांच के साथियों का आभार जताया गया।
————