हरियाणा में पहली बार दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, 1095 नई बसें खरीदी जाएंगी, हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही पांच शहरों के लिए उड़ानें होंगी चालू

हरियाणा 17 मार्च। सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहला बजट पेश किया। उन्होंने बतौर वित्त मंत्री प्रदेश के इतिहास में पहली बार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया।

यहां काबिलेजिक्र है कि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था। इस बार बजट में 13.7% यानि करीब 16 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने युवाओं को नशे से बचाने को लेकर मैथिलीशरण गुप्त की कविता ‘हम क्या थे, क्या हो गए‘ भी पढ़ी। इस बजट में 18 साल से बड़ी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने और युवाओं को हर साल 40 हजार नौकरियों की प्रस्ताव भी शामिल है।

बजट में प्रस्तावित ऐलान के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार 500 नॉन एसी, 150 एचवीएसी और 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। ​​​​​​​इसके अलावा गुरुग्राम में बनाए जाने वाली मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा।​​​​​​​ रोहतक और गुरुग्राम में बनाई गई मल्टीलेवल पार्किंग की तर्ज पर सभी प्रमुख शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी।​​​​​​​ इसके साथ ही बजट में हरियाणा सरकार ने तमाम लुभावनी घोषणाएं कर समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश की है।

———

 

Leave a Comment