लुधियाना की ग्यासपुरा स्थित दो ब्रांच में संचालित स्कूलों के नतीजों पर मेहमानों ने जताई खुशी
लुधियाना 17 मार्च। जीवन में जो व्यक्ति शिक्षित होते हैं, वह कभी भी बंधित नहीं होते। इसकी मिसाल नोबल फाउंडेशन संस्था है, जो 30 ब्रांच चलाकर हजारों जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है।
इस संस्था की दो ब्रांच ग्यासपुरा और ग्यासपुरा फ्लैट्स के कुल 368 विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किए गए। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों पर फूलों से वर्षा करते हुए सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश मेहता, लाइजनिंग अफसर लुधियाना बैवरेजिय लिमिटेड ने की। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि विपिन जैन होजरी उद्योगपति ने किया।
विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती रेनू जैन, राजिंद्र कुमार शामिल रहे। गोल्ड मैडल राहुल कुमार, आयुष, अंजलि, आदित्य, परी, खुशी, खुशी, दीपांशु, शिवम, सुहानी, पालकी, सिमरजीत और बहादुर ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान प्राप्त कर मो. हुसैन, नितिन कुमार, रजनी, वीर, ममता, दिया, तान्या, खुशी, पवन, तरिषा, मोहिनी, प्रीति और अमीले नाम सिल्वर मैडल अपने नाम किया। ब्रांज मैडल अमन, बंदना, निताशा, तरुण, संध्या, रवि, वंदना, मो. हुसैन, शीतल, हैप्पी, रमजान, अरुण और खुशी को मिला। बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड तान्या और अरुण को दिया गया।
पूरे वर्ष स्कूल में उपस्थित का अवार्ड अभिषेक और अंशिका को दिया गया। पिग्गी बैंक प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्यासपुरा की खुशी कुमारी और ग्यासपुरा फ्लैट्स खुशी ने गोल्ड मेडल पर अपना हक जताया। फ्रूट ब्रेक के प्रोजेक्ट के अंतर्गत सबसे ज्यादा फ्रूट बॉक्स लाने के लिए नितिन कुमार,आयुष, आदित्य, प्रीति, नेहा और प्रीति ने गोल्ड मेडल पहनकर उपहार प्राप्त किया। बेस्ट फादर के लिए राजू राय कंवर और संजय कुमार तथा बेस्ट मदर के लिए कुसमा रानी और भगवती देवी को चुना गया। दादा दादी को सम्मानित करते हुए श्रीमती परमजीत कौर और मुनेश के अलावा राम गरीब और सुशील को चुना गया। ब्रांच की विद्यार्थियों में तान्या और खुशी ने नोबल फाउंडेशन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम को अनुशासन के लिए इंचार्ज हरजीत कौर, अनुजा, सीमा, हरप्रीत, मनजीत कौर, सरस्वती मिश्रा, साक्षी गुप्ता, जसविंदर कौर, रूबी देवी, नीतू और नवल किशोरी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। मंच का संचालन संस्था की को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा ने किया। संस्था के फाउंडर राजेंद्र शर्मा ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया और अभिभावकों को विद्यार्थियों के रिजल्ट की बधाई दी।
————