जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने माडर्न ब्रिक्स कंपनी झंडी में मुफ्त कानूनी सेवा जागरूकता सेमिनार कराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए : हनीश गोयल

पटियाला 17 मार्च। पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण की सरपरस्ती में चीफ़ ज्युडीशियल मैजिस्ट्रेट दीप्ती गोयल की अगुवाई में जागरुकता कार्यक्रम कराया गया। जो जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की सेक्रेटरी भी मनोनीत हैं।

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, ट्रैफिक एजुकेशन सैल, जिला सांझ केंद्र ने सहयोग किया। इस मुफ्त कानूनी सेवा और यातायात जागरूकता सेमिनार को माडर्न ब्रिक्स कंपनी झंडी, में कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास गुप्ता व पैरा लीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पटियाला ने सेमिनार में भाग लेने वाले को मुफ्त कानूनी सेवाओं और लोक अदालतों के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त कानूनी सेवाओं और पंजाब पीड़ित मुआवजा योजना-2017 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान सुरेश शर्मा ने योगा के फायदे बताए‌ और पानी व पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण के अलावा कई अच्छे सुझाव भी दिए। माडर्न ब्रिक्स कंपनी के निर्देशक भट्ठा मालिक हनीश गोयल ने लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मथुरा प्रसाद  सुखराम, गुरकीरत सिंह भुपेंद्र,राजेश किशोर, दीपक,काला और माडर्न ब्रिक्स कंपनी के सभी‌ सटाफ मैंबर्स‌ व वर्कर भी मौजूद रहे।

———

 

Leave a Comment