रहें अलर्ट ? चंडीगढ़ में महिला डॉक्टर से 5 लाख ऐंठ लिए साइबर ठग ने

ट्राई-सिटी में शातिर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ऐंठे 2.5 लाख रुपये

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शातिर ठग ने बीएसएफ अफसर बन किया फोन किया, मरीज दिखाने के बहाने क्यूआर कोड के जरिए ठगा

चंडीगढ़, 28 जून। ट्राई-सिटी भी साइबर ठगों के निशाने पर है। अब महिला डॉक्टर को शातिर साइबर ठग ने बीएसएफ अफसर बनकर फोन किया। मरीज दिखाने के बहाने उसने क्यूआर कोड के जरिए डॉक्टर के बैंक एकाउंट से 5 लाख 30 हजार 527 रुपये ट्रांसफर कर लिए।

जानकारी के मुताबिक सैक्टर-17 साइबर सैल ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। यहां गौरतलब है कि इसके पहले भी साइबर ठगों ने चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी लक्ष्य पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे थे। आरोपियों ने महिलाओं को आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे थे। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

ताजा मामले में सैक्टर-39 निवासी डॉ. मृणालिनी पटियाल ने दर्ज शिकायत में बताया कि वह एक प्राइवेट स्किन क्लिनिक चलाती हैं। अप्रैल महीने में उनके पास दो मोबाइल फोन से कॉल आई थीं। कॉल करने वाले ने खुद को बीएसएफ का अफसर संदीप रावत बता वॉट्सऐप वीडियो कॉल की। उसने कहा कि उन्हें 50 मरीज दिखाने हैं। उसने एक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड आईडी कार्ड भेजा और फिर 10 रुपये की ट्रांजेक्शन कर उनके यूपीआई क्यूआर कोड को वेरिफाई किया। कुछ देर बाद महिला डॉक्टर के फोन पर बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते से 5,30,527 रुपए की राशि कट चुकी है।

———-

 

पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के मुद्दों के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है: हरपाल सिंह चीमा वित्त मंत्री ने संयुक्त कार्रवाई समिति के साथ बैठक के दौरान सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के मुद्दों के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है: हरपाल सिंह चीमा वित्त मंत्री ने संयुक्त कार्रवाई समिति के साथ बैठक के दौरान सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

पंजाब ने 15.5 हजार से अधिक सीआरएम मशीनों को मंजूरी दी; सुपर सीडर सबसे अधिक मांग वाली मशीन के रूप में शीर्ष पर: गुरमीत खुदियां कृषि मंत्री ने कहा, किसानों ने सब्सिडी पाने के लिए 42 हजार से अधिक सीआरएम मशीनों के लिए आवेदन किया