एएसआई की निगरानी में हो रहा है काम
9 मजदूर लगाये गये है पुताई के काम में
जनहितैषी, 17 मार्च, संभल/लखनउ। संभल की सदर तहसील क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद की हाईकोर्ट के आदेश पर रंगाई पुताई का काम आज से शुरू हो गया है। भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम संभल पहुंची थी लेकिन रंग रोगन का काम कल शुरू नहीं हो पाया था। आज एएसआई द्वारा लगाई गई लेबर के 9 मजदूर काम कर रहे है और अभी शाही जामा मस्जिद के पिछले हिस्से की रंगाई पुताई चल रही है।
शाही जामा मस्जिद की इंतजामियाँ कमेटी के सदर जफर अली ने बताया कि आज 9/10 लोग लगे हुए हैं कल दुगना तिगुना लोग काम करेंगे। कोशिश होगी कि जितनी जल्दी काम पूरा हो सके हो जाय। हिंदू पक्ष के भगवा कलर की मांग को उन्होंने अनुचित मांग बताया है । उनके मुताबिक यहां सैकड़ों वर्षों से हरा रंग, सफेद रंग ओर हल्का सुनहरा रंग होता चला आया है। वो आज भी है जहां तक रंगों का ताल्लुक है सैकड़ों सालों से जो रंग होते चले आए है वहीं होंगे।