शर्मनाक : चंडीगढ़ की हल्लोमाजरा पुलिस चौकी में नेशनल यूथ अवार्डी से मारपीट !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस पर इलजाम, पिटाई से पीड़ित रोहिता अंगूठा टूटा, रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट

चंडीगढ़ 17 मार्च। सिटी ब्यूटीफुल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता-समाजसेवी रोहित कुमार के साथ कथित तौर पर बड़ी वारदात हो गई।  जानकारी के मुताबिक रूस में भी सम्मानित हो चुके नेशनल यूथ अवार्डी रोहित कुमार को चंडीगढ़ थाना 31 में लगती हल्लोमाजरा पुलिस चौकी में पुलिस मुलाजिमों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस मुलाजिमों ने उन्हें जमीन पर गिराकर डंडों से बेरहमी से मारा। जिससे उनका अंगूठा टूट गया, सिर और चेहरे पर सूजन आ गई, और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट पहुंची। जिसके बाद परिवार वालों ने मारपीट करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर को शिकायत दी।

बताते हैं कि घटना के बाद रोहित को इलाज के लिए जीएमसीएच-32 ले जाया गया। रोहित के मुताबिक वह और उसका दोस्त गोबिंद शनिवार शाम हल्लोमाजरा चौकी पहुंचे थे। जहां उनकी दो परिचित लड़कियां अपने पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराने आई थीं। रोहित का आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों की मदद करने के बजाए उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जब रोहित और उनके दोस्त ने पुलिस से मानवता दिखाने की अपील की तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी अपने मोबाइल फोन में वीडियो बनाई।

————

Leave a Comment