अयाली से लेकर चंगन ब्रिज तक का दौरान किया राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने
लुधियाना 16 मार्च। यहां राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने रविवार को अयाली से लेकर चंगन ब्रिज तक सिधवां नहर के साथ लिंक रोड का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सीए ग्लाडा संदीप कुमार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद अरोड़ा ने देखा कि इस सड़क बहुत जर्जर अवस्था में है, जिसमें बड़े और छोटे गड्ढे हैं। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी असुविधा होती है। इस मार्ग पर दस से अधिक आवासीय कॉलोनियां स्थित हैं। इस्कॉन जनपथ मंदिर भी यहीं स्थित है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने भारी यातायात को देखते हुए मरम्मत की तत्काल आवश्यकता की मांग उठाई।
स्थानीय लोगों की शिकायतों को देखते हुए सांसद अरोड़ा ने संबंधित अधिकारियों को मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जल्द सड़क को फिर से बनाने का निर्देश दिया। सांसद अरोड़ा ने कहा कि इस सड़क की हालत देखते हुए तत्काल कार्रवाई जरूरी है।
————