अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले की CBI जांच की मांग, BJP बोली- पंजाब में कानून व्यवस्था बिगडी, सीएम ने पुलिस के हाथ बांधे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 16 मार्च। अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा ग्रेनेड हमले की भाजपा ने कड़ी निंदा की है और मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की है। भाजपा ने यह भी कहा कि यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की चेतावनी है। राज्य के लोगों को सुरक्षा देने की बजाय आप सरकार अरविंद केजरीवाल के स्वागत में व्यस्त है। हम पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करेंगे।

सीएम मान पंजाब पुलिस के हाथ खोलें

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा- होली के पावन पर्व पर मंदिर पर ग्रेनेड से हमला निंदनीय है। हमले की साजिश कायराना है। पंजाब की पूरी फोर्स केजरीवाल की सुरक्षा में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस घटना से यह साफ हो गया है कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए विदेशी हाथ और पंजाब की सोई हुई सरकार जिम्मेदार है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आगे कहा- मैं सीएम भगवंत मान साहब से अनुरोध करता हूं कि इस घटना की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाई जाए। साथ ही पंजाब की बहादुर पुलिस के हाथ भी खुले रखे जाएं। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब पुलिस के हाथ बांध रखे हैं।

होली की रात हुआ ग्रेनेड हमला

होली की रात अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया। पूरी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस तरह के हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। अब पंजाब पुलिस की विभिन्न टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Comment