पड़ोसियों ने घर के बरामदे में खून के निशान, गेट पर ताला लगा देख बुलाए दंपति के परिजन, पुलिस जांच में जुटी
करनाल 16 मार्च। यहां जिले के इंद्री थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर रोडान में एक दंपती अचानक लापता हो गए। हालांकि उनके घर के बरामदे में खून के निशान मिलने से हमला कर उनको किडनैप करने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गांव कमालपुर के जरनैल सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि 15 मार्च को पड़ोसी से पता चला कि उनके भाई महेंद्र सिंह और भाभी बाला देवी नजर नहीं आ रहे। जब खुद जाकर घर देखा तो गेट पर ताला लगा था। रिश्तेदारों से संपर्क किया और वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली तो शक हुआ। इसके बाद जरनैल सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच कतो बरामदे में खून के निशान मिले। पुलिस ने मेन गेट का ताला नहीं खोला और दीवार से सीढ़ी सटाकर घर के अंदर एंट्री की। इसी रास्ते से फोरेंसिक एक्सपर्ट डा. संदीप मान भी अपनी टीम के साथ अंदर पहुंचे। वहां से कई अहम सबूत इकट्ठा किए। इन सबूतों को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
————–