एसएसएफ टीम और फायर ब्रिगेड की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टला
जीरकपुर 16 March : पीआर – 7 रोड पर एक ट्रक को अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक का ड्राइवर केबिन धूं-धूं कर जलने लगा। ट्रक को आग लगने की सूचना मिलते ही एसएफएफ टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। एसएफएफ टीम और फायर ब्रिगेड के ज्वाइंट ऑपरेशन से आग पर काबू डाला गया। जानकारी के अनुसार हादसा ग्रस्त ट्रक में कोवाइल लोढ की गई थी। ट्रक राजपुरा से रेवाड़ी जा रहा था कि अचानक पीआर 7 रोड पर ड्राइवर केबिन में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है।
बॉक्स
पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा –
जिस जगह ट्रक को आग लगी वहां बगल में ही पेट्रोल पंप स्थित है हवा का रुख भी तेज था लेकिन एसएफ टीम और फायर ब्रिगेड की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है की करीब 7 लाख रुपए का माल ट्रक में लोड किया हुआ था जिस वक्त आग लगी तो रोड पर यातायात थम गया।