डेराबस्सी 15 March : जीरकपुर में मीताली हत्याकांड में परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए डेराबस्सी में युवाओं ने मिलकर कैंडल्स के साथ रोष मार्च निकाला। इसमें लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई, वहीं पीड़ित परिवार को फौरी इंसाफ दिलाने की मांग की गई। इस मार्च में बैनर, पोस्टर, मोम बत्तियां व लाउड स्पीकर के साथ राधेश्याम, मोनू शर्मा, हरीश शर्मा, उपदेश गुप्ता, दीक्षांत सहगल, विशाल, नरिंदर मदान, मंजीत सिंह, नरेश कौशल, परमजीत, देवराज आदि ने श्री राम मंदिर, नजदीक रेलवे फाटक के पास शनिवार शाम जमा हुए। वहां से रोष मार्च की सूरत में सभी पुरानी अनाजमंडी, मेन बाजार, जैन स्कूल मार्केट, रामलीला मैदान से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां श्री रामतलाई पर कैंडल मार्च का समापन हुआ। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की।
यहां बता दें कि 23 वर्षीय मिताली का शव 10 मार्च को बनूड़ के नजदीक पेहर गांव से मिला था। रिवार का कहना है कि बीती 7 मार्च को मिताली को सुलन मोहम्मद, रोहित कुमार, राजकुमार और अमनदीप निवासी बनूड़ एक कार में जबरदस्ती बिठाकर अपहरण कर मिताली को ले गए थे और बाद में उसकी हत्या कर दी। शनिवार को कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद मिताली के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
फोटो सहित : डेराबस्सी में मिताली को इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकालते युवा।