सरकारी स्कूलों के 72 टीचर्स का डेलिगेशन गया ट्रेनिंग पर
चंडीगढ़ 15 मार्च। पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 शिक्षकों का एक डेलिगेशन शनिवार को यहां फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सीएम मान ने इसके बाद बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सीएम मान ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सप्ताह का होगा, जिससे शिक्षकों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों का चयन एक जटिल प्रक्रिया के तहत किया गया है। जिन बच्चों को ये शिक्षक पढ़ा रहे थे, उनके दस अभिभावकों से भी फीडबैक भी लिया गया है।
यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब सरकार का यह दूसरा बैच है, जिसे ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार ने तुर्कू विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता किया है। जिसके तहत शिक्षकों की एक सप्ताह की ट्रेनिंग पंजाब में हुई है। जबकि अब दो सप्ताह का ट्रेनिंग फिनलैंड में होगी। सरकार द्वारा राज्य में 132 स्कूलों को “स्कूल ऑफ हैप्पीनेस” के रूप में विकसित किया जा रहा है। श्री आनंदपुर साहिब से “स्कूल ऑफ हैप्पीनेस” प्रोजेक्ट का आगाज हुआ है।
———–