जगरांव : पुलिस की सख्त नाकाबंदी दौरान भी लूट का प्रयास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहगीरो ने दबोचा बाइक सवार लुटेरा, महिला के कान से खींचीं थी बाली

जगरांव 14 मार्च। यहां लुटेरे-बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। होली पर सख्त नाकाबंदी के बावजूद एक महिला के कान से बाली खींच ली गई। यहां रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर एक बाइक सवार लुटेरे ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि एक नौजवान ने दिलेरी दिखाते हुए आरोपी को लोगों की मदद से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

लूट का शिकार होते बची सरबजीत कौर पत्नी चमकौर सिंह निवासी गांव बूंदडी ने बताया कि वह अपने गांव से जगरांव आई थीं। रेलवे ब्रिज के बिल्कुल ऊपर पहुंचने पर पीछे से आए बाइक सवार ने उनके कान से बाली खींच ली। जिसके पीछे से आ रहे नौजवान पंकज ने लुटेरे को वहीं दबोच लिया। शोर मचने पर रुके राहगीरों ने आरोपी की धुनाई कर थाना सिटी की पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी भूषण निवासी गांव जंडियाला ने कहा कि वह अपनी बहन से मिलने गांव सिधवां बेट आकर जीजा की बाइक से घूमने निकाला था। नशे में जगरांव पहुंच उसने अनजाने इस वारदात को अंजाम दे दिया। वह नशा करने का आदी है और उसे पर पहले भी दो थानों में लूट एवं धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला सर्वजीत कौर ने कोई भी कानूनी कार्रवाई कराने से मना कर दिया।

————-

Leave a Comment