पंजाब 15 मार्च। मोगा में शिवसेना नेता मंगत राय की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दो आरोपी जख्मी हो गए। आरोपियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सीआईए स्टाफ मोगा और मलोट ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले के पीछे की पूरी कहानी जल्द ही साफ हो जाएगी। हालांकि शिव सेना नेता की हत्या के बाद आरोपी सोशल मीडिया पर लाइव हुए थे। साथ ही वीडियो पोस्ट डालकर उन्हें मारने की जिम्मेदारी ली थी। आरोपियों का कहना था नेता उन्हें तंग करता था। एक आरोपी ने दावा किया था कि उन पर झूठा केस तक दर्ज करवाया था।
बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर
मोगा जिले के बगियाना बस्ती और स्टेडियम रोड पर गुरुवार को तीन अज्ञात बाइक सवारों ने शिवसेना नेता मंगत राय मंगा पर फायरिंग कर दी। इस हमले में शिवसेना शिंदे प्रमुख मंगत राय मंगा की मौत हो गई। जबकि सैलून मालिक और एक बच्चा घायल हो गया था।