खन्ना में बच्चा किडनैपिंग केस में पुलिस ने किया एनकाउंटर, हमलावर को लगी गोली, हथियार बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 15 मार्च। खन्ना के मलौद के गांव सीहां दौद से 7 साल के बच्चे की किडनैपिंग के मामले में मलेरकोटला पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है। आरोपी हरप्रीत सिंह को पुलिस अवैध हथियार की बरामदगी के लिए अमरगढ़ के सलार गांव ले गई थी। हथियार बरामदगी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार आरोपी ने जमीन में छिपाया प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल निकाला और पुलिस की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी की टांग में लगी। मलेरकोटला एसएसपी गगन अजीत सिंह के अनुसार केस में पहले हरप्रीत सिंह और रविंदर को गिरफ्तार किया गया था। इनकी पूछताछ के बाद पटियाला से मुख्य आरोपी जसप्रीत सिंह को पकड़ा गया।

हालत गंभीर, राजिंद्रा अस्पताल रेफर

घटना में अमरगढ़ थाना की एसएचओ गुरप्रीत कौर और सीआईए माहोराना की टीम मौजूद थी। आरोपी को पहले मलेरकोटला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना अमरगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment