कार ठीक कराने आया था, पिटाई कर कैश और सामान लूटकर फरार
चंडीगढ़ 15 मार्च। सिटी ब्यूटीफुल में भी पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद अपराधी जब-तब चुनौती देते रहते हैं। अब यहां सैक्टर 48 की मोटर मार्केट में गाड़ी ठीक कराने आए हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति से मारपीट कर गन प्वाइंट पर उसे लूट लिया गया।
जानकारी के मुताबिक हमलावरों के जाने के बाद पीड़ित पीड़ित राजू ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद थाना-49 में चार-पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। जिसमें गन प्वाइंट पर लूट करने वाले आरोपियों की कार दिखाई दे रही है।
पेशे से ड्राईवर राजू ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का निवासी है। उसकी गाड़ी में कुछ समस्या थी, जिसे ठीक कराने वह सेक्टर-48 की मोटर मार्केट में गत दिवस तड़के तीन बजे पहुंचा। वह गाड़ी पार्किंग में लगा सो गया। कुछ देर बाद ही 4 से 5 लोग आए और गाड़ी का दरवाजा खोला और उसे पीटने लगे। उनके हाथ में पिस्टल थी। उन्होंने उसके पास से 16,000 रुपए और स्टीरियो बैटरी लूटी और चले गए। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की कार दिखाई दे रही है। जो मार्केट के अंदर आती हुई, फिर कुछ देर बाद वारदात को अंजाम देकर बाहर की ओर जाती हुई दिखाई दी।
————–