एसडीएम का स्टेनो रिश्वत के आरोप में फरार, 10 हजार का इनामी घोषित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपी डेढ़ महीने से फरार, फर्जी दस्तावेज बदलवाने को मांगे थे रुपए, एसडीएम भी जांच के दायरे में

हरियाणा 15 मार्च। यहां नूंह में एक महीने से फरार रिश्वतखोरी के आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। फिरोजपुर झिरका में एंटीकरप्शन ब्यूरो ने 6 फरवरी को शैक्षणिक जांच की क्लीन चिट देने के मामले में ग्राम पंचायत करहेड़ा के ग्राम सचिव हसीन को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में एसीबी द्वारा तत्कालीन फिरोजपुर झिरका एसडीएम के स्टेनो प्रदीप को भी आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद से ही आरोपी स्टेनो फरार था। एसीबी सह-आरोपी स्टेनो को पकड़ने कोलगातार दबिश दे रही थी। अब एसीबी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

करहेडा गांव के सरपंच की मार्कशीट का मामला एसडीएम ऑफिस फिरोजपुर झिरका में विचाराधीन था। सरपंच पंचायत सचिव के माध्यम से एसडीएम ऑफिस के एक पूर्व कर्मचारी के संपर्क में था। पूर्व कर्मचारी ने पंचायत सचिव को अपने फार्म हाउस पर बुला पैसे दे दिए। वहीं घात लगाए बैठी एसीबी गुरुग्राम की टीम ने आरोपी हसीन को पैसे सहित धर दबोचा। आरोपी ने कबूल किया कि यह पैसे फर्जी दस्तावेज को बदलवाने के एवज में देने थे। स्टेनो के पद पर कार्यरत प्रदीप की ग्राम सचिव हसीन व ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ हुई चैट और एसीबी ने स्टेनो को भी सह आरोपी बनाया था।

बताते हैं कि इस मामले की मुख्य कड़ी सह-आरोपी प्रदीप से जुड़ी है। जैसे ही वह गिरफ्त में आता है, इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। तत्कालीन एसडीएम फिरोजपुर झिरका भी जांच के दायरे में है।

———–

Leave a Comment