सभी ने लिया फूलहोली का लिया आनंद।
(अशोक भारती )
लुधियाना 14 March : बालाजी सेवा परिवार ब रघुनाथ सेवा दल की तरफ से अगरनगर बी ब्लॉक स्थित होली के उपलक्ष में बालाजी की विशाल चौकी का आयोजन बाबा संत राम जिंदल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सर्वप्रथम बाबा संत राम जिंदल ने बालाजी महाराज की ज्योति प्रचंड की बालाजी को माल्यार्पण कर चौंकी आरंभ करने का आशीर्वाद लिया ।इसके बाद शिव नारायण गुप्ता, बृजमोहन जिंदल,सतीश मल्होत्रा,बॉबी विवेक जिंदल इत्यादि ने बालाजी को पुष्पमाला भेंट की।होली के कारण बाला जी के दरबार को रंग बिरंगे फूलों ब लाइटों से बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था,जिसकी सेवा बाला जी सेवा परिवार ने की,इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक महंत सुनील रावत एंड पार्टी द्वारा “रंग बरसे दरबार बालाजी तेरे रंग बरसे,होली खेलनी है आज बांके बिहारी के संग, नी मैं नचना श्याम दे नाल, होली आई रे होली आई रे मनाओ धूम धाम से, भर दे रे श्याम झोली भरदे” इत्यादि सुंदर भजनों द्वारा दरबार में बैठी संगत को बालाजी महाराज के साथ जोड़ने का प्रयास किया।बाबा जिंदल ने आने वाले हर भगत को होली का रंग लगा कर स्वागत किया, इसके बाद रंग बरसे दरबार बालाजी तेरे दरबार में भजन गाकर सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया और सभी ने मस्ती में बालाजी के भजनों का भरपूर आनंद लिया।इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन परिवार के अरुण गुप्ता,डॉक्टर राकेश सिंगला,अशोक गोयल, श्री इच्छापूर्ण बाला जी सेवा परिवार मंडी गोबिंदगढ़ के प्रधान राकेश सिंगला,श्री बाला जी धाम जालंधर के प्रधान एडवोकेट संदीप थापर, ब भारत विकास परिषद के सुधीर जैन संपूर्ण आनंद लिया।बाबा संत राम जिंदल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बालाजी महाराज की महिमा के बारे में बताया ब कहा की बाला जी बहुत ही दयालु है, मेरे बालाजी महाराज की महिमा अपरंपार है, माता पिता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है जिस परिवार में माता-पिता प्रसन्न होते हैं उस परिवार पर सभी देवताओं का वास रहता है और सभी की तंदुरुस्ती की बालाजी महाराज से कामना की ब सभी को होली की शुभ कामनाएं दी तथा कहा कि जो भक्त बाला जी की पूजा सच्चे भाव से करता है, बाबा उसे किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आने देते।भगवान बालाजी महाराज उसके सभी प्रकार के कष्टों को हर लेते है और जीव को सुख समृद्धि युक्त जीवन देते है। बाला जी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद रघुनाथ सेवा दल के सदस्यों ने अर्पण किया,श्री हनुमान चालीसा ब बालाजी महाराज की आरती के साथ चौकी को विश्राम दिया गया । इस दौरान मेहंदीपुर से पवित्र पावन जल के छीटें की वर्षा भक्तों पर की गई, इस अवसर पर संघ के सदस्यों सौरव सिंघानिया, अशोक सिंघानिया रोहित गुप्ता, मनी गोयल,पवन गुप्ता, संजीव अरोड़ा ,गौरव कुमार, केशव जिंदल ,हार्दिक गुप्ता,माधव जिंदल,वरुण अग्रवाल, संजीव अरोड़ा,सचिन अग्रवाल, रजत जिंदल, करण जिंदल,सनी बंसल,राजीव मदान,कवल किशोर,मनोज गुप्ता, सचिन अरोड़ा,सनी अग्रवाल ने आई हुई संगत को प्रसाद व लंगर वितरित किया।
(फोटो)
कैप्शन :बाबा संत राम जिंदल सेवादारों के साथ भजनों का आनंद लेते हुए