आपातकालीन स्थितियों में गर्भवती महिलाओं को दी गई ऑक्सीजन*
*लगभग सभी महिलाएं बच्चे को जन्म दे चुकी थीं, जिसके बाद ग्लूकोज का स्तर गलत पाया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई*
एसडीएम चरणजीत सिंह वालिया के अनुसार, 15 में से एक महिला की हालत बेहद गंभीर है।
*परिवार के लोगों में गुस्से और डर का माहौल। सभी महिलाओं को फिलहाल ऑक्सीजन पर रखा गया है।*
संगरूर 14 मार्च : एक सरकारी अस्पताल में गलत ग्लूकोज के कारण स्त्री रोग विभाग में करीब 15 गर्भवती महिलाएं बीमार पड़ गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में ऑक्सीजन दी जा रही है। और इसके साथ ही इन महिलाओं ने अपने बच्चों को जन्म दिया है जिसके बाद गलत ग्लूकोज मिलने के बाद रिएक्शन होने से वे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वहीं मरीजों के परिजनों अनुसार बच्चों को जन्म देने वाली उनकी मरीज जब घर गई तो उन्हें फोन पर पता चला कि उनकी मरीज की तबियत काफी खराब है जिसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर देखा तो उनकी मरीज की हालत गंभीर थी। गंभीर हालत का कारण अब तक स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से नहीं बताया गया है।
एसडीएम चरणजीत सिंह वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नार्मल सलाइन के रिएक्शन से 13 से 15 मरीज बीमार पड़े हैं जो लगभग ठीक हैं एक दो की हालत थोड़ी गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है उन्होंने कहा कि यह मामला इंजेक्शन के कारण नहीं बल्कि जो सलाइन लगाई गई थी उसके इस्तेमाल के बाद सामने आया है जिसकी आगे जांच की जाएगी कि इस प्लाट में लगी लाइन एक्सपायरी डेट की थी या नहीं।