लुधियाना वैस्ट उप-चुनाव : आप के उम्मीदवार अरोड़ा 10637 वोटों से जीते

लुधियाना वैस्ट उप-चुनाव : आप के उम्मीदवार अरोड़ा 10637 वोटों से जीते

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेस के आशु को हराया, बीजेपी तीसरे तो शिअद चौथे स्थान पर

लुधियाना, 23 जून। सोमवार को लुधियाना वैस्ट विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव के नतीजे आ गए। आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली।

गौरतलब है कि आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेसी प्रत्याशी भारत भूषण आशु को 10, 637 वोटों से हरा दिया।  अरोड़ा को 35, 179 तो आशु को 24542 वोट मिले। जबकि तीसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता को 20, 323 और शिरोमणि अकाली दल-बादल के उम्मीदवार परउपकार सिंह घुम्मन को 8203 ही वोट मिले।

जीत तय होते ही आप वर्करों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जीत का जश्न मनाया। जीत के बाद आप के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा की अगुवाई में विजय जुलूस निकाला गया। इस रोड शो में कई मंत्री, विधायक शामिल रहे।

वहीं, चुनावी-नतीजों में दूसरे स्थान पर कांग्रेस, तीसरे पर भाजपा और चौथे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल-बादल रहा। मतगणना खालसा कॉलेज फॉर वुमेन के ऑडिटोरियम में चली। इस दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती हुई। आप की लीड तीन राउंड तक लगातार बढ़ी। हालांकि चौथे, पांचवें और छठे राउंड में कम हुई। इन तीनों राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिले।

हालांकि सातवें राउंड से फिर आप को बढ़त मिलनी शुरू हो गई। यहां काबिलेजिक्र है कि इस सीट पर उप-चुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी। जिसमें 51.33% मतदाताओं ने मतदान किया था। इस सीट से 2022 में आप उम्मीदवार गुरप्रीत गोगी जीते थे। हालांकि, कुछ महीने पहले उनकी गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद इलैक्शन कमीशन को यहां उप-चुनाव कराना पड़ा।

गोगी से ज्यादा लीड हासिल की अरोड़ा ने :

पिछले विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार गुरप्रीत बस्सी गोगी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 7512 मतों के अंतर से हराया था। यहां काबिलेजिक्र है कि पिछले विस चुनाव में पूरे पंजाब समेत लुधियाना में भी आप की जबर्दस्त लहर थी। जबकि अब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार होने की वजह से एंटी-इन्कंबेंसी के चलते जनता का एक वर्ग सत्ताधारी पार्टी से खफा लग रहा था। इसके बावजूद अरोड़ा ने कांग्रेसी प्रत्याशी आशु को 10, 637 वोटों से शिकस्त देकर आप की साख मजबूत करने का काम किया।

————

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित