चर्चाएं, खुद को ‘पाक-दामन’ बताने वाले अध्यक्ष 21 दिन में क्या बचा पाएगा अपना पद ?
चरणजीत सिंह चन्न-
जगरांव 13 मार्च। शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर नगर परिषद अध्यक्ष जतिंदर पाल राणा स्थानीय निकाय विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें उनको नगर परिषद जगरांव के अध्यक्ष पद से हटाने का प्रस्ताव है।
बताते हैं कि अध्यक्ष राणा को कारण बताओ नोटिस के जरिए सूचित किया गया कि उनके पास इस शिकायत पर ध्यान देने के लिए 21 दिन का समय है। स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेज वीर सिंह आईएएस के सामने पेश होकर अपना जवाब दे सकते हैं। उनको संबंधित रिकॉर्ड देखकर अपना जवाब देने के लिए लिखा गया है। रिकॉर्ड ना देखने की स्थिति में उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या हैं आरोप ?
नोटिस के अनुसार, पुरानी दाना मंडी समेत करोड़ों रुपये की अन्य सरकारी जगहों पर नाजायज कब्जे को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता की स्थानीय निकाय विभाग को शिकायत भेजी थी। जिस पर विभाग ने अवैध दुकानों के निर्माण और सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया।
————