चंडीगढ़, 12 मार्च- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि फिरनियों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य पंचायती राज संस्थाओं जैसे ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की कार्यात्मक जिम्मेदारी के अंतर्गत आता है और उनके द्वारा अपने स्वयं की निधि और सरकारी निधि से कार्य करवाए जा रहे हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायक कुलदीप वत्स द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
श्री पंवार ने बताया कि बादली विधानसभा क्षेत्र के 14 गांव (बजितपुर, बुपानिया, छबीली, दादरी तोए, कासनी, खेरका गुज्जर, लाडपुर, मुबारिकपुर, मुंडाखेरा, पेलपा, समसपुर माजरा, सिंकदरपुर, सुबाना और तुम्बाहेड़ी) में फिरनियों की स्थिति अच्छी है। उन्होंने बताया कि तीन गांव याकुबपुर, औरंगपुर और कोट के फिरनियों का कार्य प्रगति पर है। याकुबपुर की फिरनियों का कार्य 30.03.2025 तक, गांव औरंगपुर का फिरनियों का कार्य 30.04.2025 तक तथा गांव कोट की फिरनियों का कार्य 30.06.2025 तक पूरा होने की संभावना है।
श्री पंवार ने बताया कि प्रदेश में 6225 पंचायतें है जिसमें से पहले फेज में एक हजार गांव लिए गए हैं जिसमें से 955 गांव का चयन किया गया है जिसमें फिरनियों का कार्य और स्ट्रीट लाइटों का कार्य शुरू हो चुका है।