चंडीगढ़ 12 मार्च- हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि पूंडरी हलके के तीन गांवों में महाग्राम योजना के तहत शहरों की तर्ज पर सुविधा देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। हाबड़ी ,पबनावा और करोड़ा गांव में उक्त योजना के तहत कार्य किया जाना है। इनमें से जिन गांवों में जमीन उपलब्ध होने संबंधी प्रस्ताव मिल चुके हैं उनमें जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार महाग्राम योजना के तहत प्रदेश के 10000 से अधिक आबादी के गांव में शहरों की तर्ज पर सीवर और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पुंडरी हल्के में पाई गांव में इस योजना के तहत काम लगभग पूरा हो चुका है।