MLA खैहरा की ईडी ने प्रॉपर्टी की केस से अटैच, भड़की कांग्रेस, नेता बोले- ED ही भाजपा का हथियार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 12 मार्च। पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की चंडीगढ़ स्थित 3.82 कीमत की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अटैच कर दी गई है। जिससे पंजाब में राजनीति तेज हो गई है। पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने खैहरा पर हुई इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुरदासपुर सीट से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब कांग्रेस प्रधान और लुधियाना सीट से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पटियाला लोकसभा सीट से सांसद धर्मवीर गांधी, पूर्व मंत्री व जालंधर कैंट सीट से कांग्रेस के एमएलए परगट सिंह, पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने उक्त कार्रवाई पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

घर 1990 में बना, 2015 के केस में केस जुड़ सकता है

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ईडी कार्रवाई पर कहा- 1990 में बने मकान को 2015 के केस से कैसे जोड़ा जा सकता है। एजेंसियों ने पहले भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की और अब विधायक सुखपाल खैहरा की दादागिरी के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह एजेंसियां बघेल के घर से खाली हाथ लौटीं, वैसे ही खैरा साहब के मामले में भी वे खाली हाथ लौट आएंगी। आपका “ऑपरेशन विपक्ष” पंजाब कांग्रेस को डरा नहीं सकता। बता दें कि सांसद धर्मवीर गांधी ने भी एजेंसी की कार्रवाई की निंदा की है।

सांसद वड़िंग बोले- ईडी, बीजेपी का राजनीतिक हथियार

पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा- ईडी को बीजेपी राजनीतिक हथियार बनकर इस्तेमाल कर रही है। हर चुनाव से पहले भाजपा अपने विरोधियों को निशाना बनाने के लिए ईडी को हथियार बनाती है। पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल जैसे वरिष्ठ नेताओं से लेकर सुखपाल खैहरा तक, भाजपा की बदले की राजनीति साफ है। खैहरा के दशकों पुराने घर को कुर्क करना एक और हताशा भरा कदम है। हम अपने नेताओं के साथ मजबूती से खड़े हैं और ऐसे दबाव के आगे कभी नहीं झुकेंगे। इससे हमारी ताकत का पता चलता है – भाजपा को हमें चुनौती देने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों की जरूरत है।

Leave a Comment