आखिरकार हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को मिला एक साल की एक्सटेंशन, मिली केंद्र की मंजूरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस पद की इंतजार में थे तीन आईएएस अफसर

हरियाणा, 20 जून। सूबे के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक साल के एक्सटेंशन मिल गया है। गौरतलब है कि 30 जून को रस्तोगी का रिटायरमेंट होने वाला था।

जानकारी के मुताबिकस केंद्र सरकार ने रस्तोगी के एक्सटेंशन को मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार को केंद्र ने एक्सटेंशन से लिखित में अवगत कराया था। स्तोगी को एक्सटेंशन देने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश की थी। अनुराग रस्तोगी वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कमेटी ने सीएस को ये मंजूरी दी है। को भेज दी है।

बताते हैं कि रस्तोगी को एक्सटेंशन मिलने पर मुख्य सचिव पद के दावेदार तीन आईएएस अधिकारियों को झटका लगा है। इनमें सबसे सीनियर 1990 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद मोहन कारिटायरमेंट इसी साल 31 अगस्त को है।

उनके अलावा दावेदारों में 1990 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा भी शामिल थे। राजपाल का रिटायरमेंट 2026 में नवंबर को होगा। रस्तोगी को एक साल की एक्सटेंशन से राजपाल के मुख्य सचिव बनने की संभावना पर असर पड़ा है। वहीं 1990 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा जनवरी, 2027 को रिटायर होंगी। वह भी इस पद की प्रमुख दावेदार थीं।

———-

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित