Listen to this article
जीरकपुर 11 March : इनर व्हील क्लब जीरकपुर ग्रीन्स डिस्ट्रिक्ट 308 ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सहर्ष मनाया ।क्लब अध्यक्ष निहारिका गर्ग द्वारा सभी सदस्यों व अन्य बहनों को प्रोत्साहन पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।वी आई पी रोड स्थित निहारिका आर्ट गैलरी पर सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर वंचित बच्चों के साथ केक काटा व क्लब की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष ने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में सभी को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष निहारिका गर्ग,सचिव रेनु गर्ग,कोषाध्यक्ष शारदा वर्मा,आई एस ओ सुप्रीत अरोरा,एग्जीक्यूटिव सदस्य शैरी अनुराधा शर्मा,शीतल,कविता, नीतू ,सौरभ ,अजीत व अन्य उपस्थित रहे।इनर व्हील क्लब संस्था समाज सेवा के कार्यो में अग्रणी है।