डेराबस्सी 11 March: बिजली विभाग की कारगुजारी का एक नमूना देखने को मिला जब घर के आगे खस्ताहाल एक बिजली खंभा हटाने की बजाय विभाग के लोग एक और खंभा लगा गए। जर्जर खंभा गिरने की स्थिति में है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। दूसरा, दो खंभों के कारण घर के आगे की पार्किंग जगह भी खत्म हो गई है। सवा महीने पहले फीस जमा कराने के बावजूद महकमे के लोग इस मामले में गंभीर नहीं हैं।
जानकारी मुताबिक डेराबस्सी नगर परिषद के तहत आदर्श नगर में मकान नंबर 83 तरुण गर्ग के घर के आगे एक बिजली खंभा खस्ताहालत में गिरने की स्थिति में था। तरुण ने खंभा हटाने के लिए बिजली विभाग में आवेदन किया। उनके कहने पर उन्होंने खंभा हटाने के लिए 2500 रु से अधिक की फीस भी जमा करा दी। फीस 3 फरवरी को जमा की थी परंतु सवा महीना बीत जाने पर भी विभाग ने खंभा नहीं हटाया। तरुण गर्ग के अनुसार एक खंभा हटाना था परंतु खंभा हटाए बिना दूसरा भी उसके घर के आगे लगा गए। वह एक खंभे के कारण ही अपने घर के बाहर वाहन की पार्किंग सुविधा से वंचित था परंतु दो खंभाें के कारण पार्किंग की जगह पूरी तरह खत्म हो गई है।
इस बारे एसडीओ गुरप्रीत सिंह ने जेई अर्बन का नंबर दिया। जेई अर्बन गुरकंवल भी दस दिनों से ठेकेदार का बहाना बनाकर आई गई नहीं दे रहे। कभी कहते हैं कि नया खंभा जिससे लगवाया, उसी से लगवा लेें। फिर कहा, जब आदर्श नगर की तरफ का काम निकलेगा, तब इकट्ठा कर देंगे। समयबद्ध जबाब मांगा तो कहा कि हफ्ता दस दिन और लग सकते हैं जबकि पुराना खंभा गिरने की अवस्था में है। कभी भी गिर सकता है।
फोटाे सहित
डेराबस्सी004: खस्ताहाल पहला खंभा हटाया नहीं, दूसरा लगा खंभा लगा गए।